
कुल पदों की संख्या – 63 पद
Swami Atmanand Vidyalaya Bemetara Recruitment 2023: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अन्तर्गत प्रबंधन समिति दाढ़ी, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंघौरी, कुसमी, हसदा, कठियारांका, ठेलका, बेरला, थानखम्हरिया, परपोड़ी, राजामोहगांव, साजा, देवरबीजा, मारो, नांदघाट, नवागढ़ जिला बेमेतरा के लिए निम्नानुसार संविदा / प्रतिनियुक्ति पर शिक्षकों की अस्थायी रूप से नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 18.10.2023 सायं 5.00 बजे तक स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
विभाग का नाम – कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति जिला बेमेतरा (छ.ग.)
पदों के नाम –
- व्याख्याता
- शिक्षक
- सहायक शिक्षक
- व्यायाम शिक्षक
- ग्रंथपाल
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 06-10-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 18-10-2023
आयु सीमा:–
आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए (संविदा नियुक्ति हेतु) । आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2023 की स्थिति में की जावेगी। आयु गणना हेतु 10वीं की अंकसूची संलग्न करना अनिवार्य होगा। आयु हेतु अन्य शर्ते शासकीय सेवा भर्ती के अनुरूप होगी तथा जातिवार आयु में छूट की पात्रता होगी।
शैक्षिक योग्यता:–
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से बी.एड / डी.एड / टी.ई.टी / स्नातकोत्तर होना चाहिए।