
Social Welfare Department Bijapur Recruitment 2023: जिला कार्यालय समाज कल्याण बीजापुर अंतर्गत् एजुकेशन सिटी बीजापुर में जिले के दिव्यांगजनों हेतु
संचालित संस्था ‘समर्थ’ – जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र (District Disability Rehabilitation Centre) के संचालन हेतु स्पीच थेरेपिस्ट / ऑडियोलॉजिस्ट के संविदा पद पर
” Walk in Interview” के माध्यम से भर्ती किया जाना है, जिसके अनुसार दिनांक 04/10/2023 को वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता:–
ऑडियोलॉजी और स्पीच एंड लैंग्वेज पैथोलॉजी में स्नातक (बीएएसएलपी) या बी.एससी / Speech & Hearing
आयु सीमा:–
आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2023 की स्थिति में की जावेगी। उम्र की पुष्टि हेतु 10वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, परन्तु आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश/निर्देश संविदा नियुक्ति के लिये लागू होंगे ।
पदों के नाम – स्पीचथेरेपिस्ट / ऑडियोलाजिस्ट
पदों की संख्या – 01 पद
विभाग का नाम – कार्यालय उप संचालक, समाज कल्याण, जिला-बीजापुर (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 27-09-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 04-10-2023
How To Apply For कैसे करें आवेदन
Social Welfare Department Bijapur Recruitment 2023
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित एवं वांछित दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को कार्यालयीन समय प्रातः 10:00 बजे कार्यालय उप संचालक, समाज कल्याण, जिला-बीजापुर
(छ.ग.) उपस्थित होवें।