
Swami Atmanand Vidyalaya Korba Recruitment 2023: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बरपाली (जिल्गा) वि.ख. – कोरबा 2. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरी (कटघोरा) वि.ख. – कटघोरा के संचालन
हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है। उक्त विद्यालयों में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय कर्मचारियों की नियुक्ति प्रतिनियुक्ति / संविदा
आधार पर किया जाना है, जिसके अनुसार दिनांक 06/10/2023 तक ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता:–
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से स्नातक / बी.एड / बी.ई / कम्प्यूटर
साइंस / टी.ई.टी होना चाहिए।
आयु सीमा:–
संविदा नियुक्ति हेतु अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 अगस्त 2023 को 21 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
पदों के नाम –
कम्प्यूटर शिक्षक / ग्रंथपाल
शिक्षक (पूर्व माध्यमिक)
व्याख्याता
सहायक शिक्षक (प्राथमिक शाला)
व्यायाम शिक्षक/ सहायक शिक्षक
पदों की संख्या – कुल 44 पद
विभाग का नाम – स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय – कोरबा
चयन प्रक्रिया:–
चयन प्रक्रिया के सरलीकरण, श्रम एवं संसाधन की बचत, अभ्यर्थियों की सुविधा तथा पात्र एवं उत्कृष्ट अभ्यर्थियों को
अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की दृष्टि से एकीकृत आनलाईन आवेदन लिया जा रहा है। शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों हेतु पृथक-पृथक गूगल लिंक के माध्यम से आवेदकों द्वारा पृथक-पृथक आवेदन किया जायेगा।
कैसे करें आवेदन How to apply
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन (Online) माध्यम से दर्शित गूगल फार्म के माध्यम से शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पद हेतु
आवेदन दिनांक 06.10.2023 को सायं 5.00 बजे तक आमंत्रित किये जाते है।
importent link
⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/GVXZ5yzr1joIoS7MrIDrqQ
⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े
https://t.me/+_TX5Udbf5nc5OTBl