online36garh.in

CG Forest Guard Vacancy 2024 || छत्तीसगढ़ वन विभाग वनरक्षक भर्ती 2024

छत्तीसगढ़ वन विभाग वनरक्षक भर्ती 2024 / CG forest Department Recruitment 2024

छत्तीसगढ़ राज्य, शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के जगदलपुर वृत्त के अधीन कार्यालयों एवम वनमण्डलों में वनरक्षक (खेल कोटे) के अंतर्गत रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रावीण्यता प्राप्त उम्मीदवारों से किया जाना है। इच्छुक उम्मीद्‌द्वारों इसके लिए offline माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है, भर्ती आवेदन संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में शामिल की गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 02/01/2024

आवेदन की अंतिम तिथि- 23/01/2024 तक

आवेदन प्रक्रिया / Application process –

Offline माध्यम से आमंत्रित किया जाना है।

 

रिक्त पदों का विवरण | Vacant Post Details

Post NameNumber of vacancies
वनरक्षकMale-03
 Female- 04
Total Vacancies07

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता / Educational Qualification- 

मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से हायर सेकेण्ड्री (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण

शारीरिक अर्हताएं :-

(अ) वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती के लिये अभ्यर्थी को चयन समिति द्वारा यथा विहित प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। पुरूष अभ्यर्थी के मामले में चार घण्टे में 25 कि.मी. की दूरी पैदल पूर्ण करनी होगी एवं महिला अभ्यर्थी के मामले में चार घण्टे में 14 कि.मी. की दूरी पैदल पूर्ण करनी होगी। उन्हे विहित चिकित्सकीय और शारीरिक उपयुक्तता (फिटनेस) परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी।

(ब) वनरक्षक पद के लिये न्यूनतम शारीरिक प्रमाप (स्टेण्डर्ड) निम्नानुसार होगा:-

शारीरिक प्रमापपुरुष अभ्यर्थीमहिला अभ्यर्थी
ऊँचाई- अ. ज.जा. के लिएअन्य वर्ग152 CM.163 CM.145 CM.150 CM.
सीना सामान्य79 CM. (न्यूनतम)
सीने के फुलाव05 CM. (न्यूनतम)

आयु सीमा || Age Limits-

दिनांक 01/01/2024 की स्थिति में अभ्यर्थी 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो। आयु के संबंध में हाई स्कूल या समकक्ष का प्रमाण पत्र अथवा अंक सूची की सत्यापित प्रति जिसमें जन्मतिथि अंकित हो संलग्न करना होगा।

 

वेतन की जानकारी | Salary Details-

Post NameSalary
वनरक्षक19500-62000

 

आवेदन कैसे करे | How To Apply-

Application दिनांक 23/01/2024 (मंगलवार) को शाम 5:00 बजे तक वनमण्डलाधिकारी, बस्तर वनमण्डल, जगदलपुर, (छ.ग.) में आवेदन निर्धारित प्रारूप में रजिस्टर्ड ए.डी. स्पीड पोस्ट से ही जमा करना होगा।

चयन परीक्षा Selection Process-

आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार चयन प्रकिया से गुजरना होगा। अर्ह अभ्यार्थियों को आवश्यकतानुसार प्रतियोगी परीक्षा/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जावेगा, जिसके लिए तिथि निर्धारित होने की सूचना पृथक से भेजी जावेगी एवं www.cgforest.com/www.forest.cg.gov.in पर अपलोड की जावेगी। इस हेतु यात्रा भत्ता की पात्रता नहीं होगी।

IMPORTANT LINKS-

Notification & ApplicationDownload
Official WebsiteClick Here

Leave a comment

महंगी किताबे हुई फ्री

सारी जरुरी किताबे, नोट्स

एक ही जगह फ्री में डाउनलोड करे