online36garh.in

CG GNM Nursing Addmission form 2023: 11 सितम्बर से…. हो रहे शुरू जानिए कैसे भरना होगा ऑनलाइन काउंसिलिंग फॉर्म

CG GNM Nursing Addmission form 2023: छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी जनरल नर्सिंग मिडवायफरी (ANI) प्रशिक्षण केन्द्रों के शासकीय व निजी नियतांश की सीटों में प्रवेश सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाईन काउंसिलिंग की सूचना।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित जनरल नर्सिंग मिडवायफरी (GNI) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रदेश के शासकीय एवं निजी जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्रों की समस्त सीटों की संख्या, समय-सारिणी के अनुसार ऑनलाईन काउंसिलिंग की जायेगी।

आयु-सीमा:-

न्यूनतम आयु – ऐसे आवेदक प्रवेश हेतु पात्र होंगे जिन्होंने 31 दिसम्बर 2023 को न्यूनतम 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो।

आयु प्रमाणित करने के लिए 10+2 पद्धति से दसवीं या बारहवीं अंक सूची अथवा जन्म प्रमाण पत्रों में अंकित जन्मतिथि ही मान्य होगी ।

भारतीय उपचर्या परिषद्, नई दिल्ली का अधिसूचना पत्र क्रमांक F. No. 1-6/LT/2023-INC दिनांक 21.08.2023 अनुसार अधिकतम / ऊपरी आयु सीमा नहीं होगी।

न्यूनतम अर्हताएं:-

बारहवीं उत्तीर्ण न्यूनतम 40 प्रतिशत प्राप्तांको के साथ उत्तीर्ण एवं आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) के उम्मीदवारों के लिये 35 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण होगी।

सेवारत अभ्यर्थी प्रवेश हेतु पात्र होंगे, जिन्होंने परीक्षा वर्ष के 30 अप्रैल को नियमित कर्मचारी के रूप में न्यूनतम 5 वर्ष की सेवा पूर्ण की है।

ऑनलाईन पंजीयन हेतु आवश्यक जानकारी:-

ऑनलाईन आवदेन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ नर्सिंग प्रवेश नियम, 07 मई 2019 एवं संशोधन दिनांक 02 फरवरी 2022 का पूर्णतः अध्ययन करके ही प्रक्रिया में सम्मिलित हों, विशेषकर आरक्षण/काउंसिलिंग प्रक्रिया / बाण्ड इत्यादि।

ऑनलाईन आवदेन के साथ ही संस्था का चयन भी करे, क्योंकि संस्था चयन (Choice) हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा ।

यदि मॉप-अप राउण्ड की सूचना जारी होने पर कम समय की संभावना बनी रहती है, अतः लगातार नियमित वेबसाईट www.cghealth.nic.in का अवलोकन करें एवं समस्त दस्तावेजों की स्क्रूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया देखें, छत्तीसगढ़ नर्सिंग प्रवेश नियम 2019 के नियम 9 (बीस) का दस्तावेज सूची का अवलोकन करें तथा ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रखें।

महत्वपूर्ण लिंक:-

Official Notification

Leave a comment

महंगी किताबे हुई फ्री

सारी जरुरी किताबे, नोट्स

एक ही जगह फ्री में डाउनलोड करे