online36garh.in

CG Korba Recruitment 2024 : केन्द्रीय विद्यालय कोरबा में पीजीटी ,टीजीटी ,नर्स ,कंप्यूटर शिक्षक के विभिन्न पदों पर भर्ती

CG Korba Recruitment 2024 : केन्द्रीय विद्यालय नं. 4 चोरभट्ठी, गोपालपुर, कोरबा (छ.ग.) के द्वारा पीजीटी ,टीजीटी ,नर्स ,कंप्यूटर, योग शिक्षक, शैक्षिक परामर्शदाता, विशेष शिक्षक, व्यावसायिक प्रशिक्षक, ईसीसीई प्रशिक्षित बालवाटिका शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 04.02.2024 तक ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है ।

CG Korba Recruitment 2024 : Notification Details

पदों के नाम (Name of Posts)

पद का नामसंख्या
PGT01 पद
TGT01 पद
PRT01 पद
ECCE Trained Balvatika Teachers01 पद
PGT01 पद
Computer Instructor01 पद
Vocational Instructor01 पद
Yoga Teacher01 पद
Nurse01 पद
Educational Counselor01 पद
Special Educator01 पद
कुल पद11 पद

आवेदन शुल्क (Application Fee)

इस नौकरी में आवेदन करने वाले GEN/OBC/EWS श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

आयु सीमा (Age Details )

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए ।

शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details)

  • किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था / बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से 10th / 12th /Graduation / PG Diploma / Engineering /B.Ed / TGT / D.ED/ B. Tech./ M. Sc./ Bachelor degree / B.Sc.(Nursing/ अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए ।

वेतनमान (Salary Detail)

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹ 21,250 – 27,500/-वेतनमान दिया जायेगा ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • आवेदन प्रारंभ :29-01-2024
  • अंतिम तिथि : 04-02-2024

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

  • इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन ( Off – Line ) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
  • इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें ।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस Govt Job में उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा / साक्षात्‍कार /कोशल परीक्षा /दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जायेगा ।

Important Links For CG Korba Recruitment 2024

विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्म

Leave a comment

महंगी किताबे हुई फ्री

सारी जरुरी किताबे, नोट्स

एक ही जगह फ्री में डाउनलोड करे