online36garh.in

CG Prayogshala paricharak science MCQ Questions 2023 

CG Higher Education Department- उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत प्रयोगशाला परिचारक के कुल 430 पोस्ट निकाला गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है जिसमे Prayogashala Paricharak भर्ती परीक्षा में सामान्य विज्ञान से ही कुल 60 प्रश्न आने वाले हैं जिनसे संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह आपको इस लेख के माध्यम से देखने को मिल जाएगा, आप सभी को बताना चाहेंगे कि इसमें 10th और 12th से संबंधित ही प्रश्न पूछे जाएंगे।जो आपके आगामी Exam के लिए महत्वपूर्ण है, CG Prayogashala Paricharak परीक्षा में सफलता के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। नीचे सामान्य विज्ञान से Prayogashala Paricharak के important प्रश्न दिए गए है।

CG Prayogshala paricharak MCQ Questions

1. आयनिक यौगिक प्रायः होते है-

(अ) ठोस

(ब) गैस

(स) द्रव

(द) इनमें से कोई नहीं 

Ans- (अ) ठोस

2. सहसंयोजी यौगिक है-

(अ) साधारण नमक

(ब) यूरिया

(स) मैग्नीशियम क्लोराइड

(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (ब) यूरिया

3. कुकुरमुत्ता नामक कवक निम्न में से किस रूप में पाया जाता है –

(अ) सहजीवी

(ब) परजीवी

(स) मृतोपजीवी

(द) उपर्युक्त सभी

Ans- (द) उपर्युक्त सभी

4. एक कोशिकीय जीव है-

(अ) अमीबा

(ब) पैरामीशियम

(स) एंट अमीबा

(द) उपरोक्त सभी

Ans- (द) उपर्युक्त सभी

CG Prayogshala paricharak MCQ Questions 2023

5. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम है-

(अ) होमो सेपिएन्स

(ब) राना टिग्रीना

(स) पैन्येरा लियो

(द) इनमें से कोई नहीं

Ans- (अ) होमो सेपिएन्स

6. यूग्लीना अपना भोजन प्राप्त कर सकता है-

(अ) परपोषण

(ब) स्वपोषण

(स) विषमपोषण

(द) (ब) व (स)

Ans- (द) (ब) व (स)

7. द्विबीजपत्री नहीं है-

(अ) मक्का

(ब) मटर

(स) चना

(द) मूंग

Ans- (अ) मक्का

8. पीतल बना है-

(अ) ताँबा से

(ब) जस्ता से

(स) लोहा से

(द) ताँबा व जस्ता से

Ans- (द) ताँबा व जस्ता से

9. निम्न में से कौन-से विद्युत चालक पदार्थ है ?

(A) कागज

(B) अभ्रक

(C) अम्ल

(D) शुद्ध आसुत जल

Ans- (C) अम्ल

10. अर्द्धचालक पदार्थों की चालकता ताप बढ़ने पर –

(A) बढ़ती है

(B) घटती है

(C) अप्रभावित रहती है

(D) नष्ट हो जाती है

Ans- (A) बढ़ती है

11. निम्न में से कौन-से अर्द्धचालक पदार्थ है ?

(A) कागज

(B) अम्ल

(C) मानव शरीर

(D) सिलिकॉन

Ans- (D) सिलिकॉन

12. प्राथमिक सेलों में निम्न में से क्या होता है ?

(A) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

(B) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में

(C) ऊष्मा को विद्युत ऊर्जा में

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans- (A) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

13. टार्च में किस प्रकार के सेल का प्रयोग किया जाता है

(A) प्राथमिक सेल

(B) द्वितीय सेल

(C) तृतीय सेल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (A) प्राथमिक सेल

14. वोल्टीय सेल का अविष्कार किस वर्ष में किया गया था ?

(A) 1899

(B) 1699

(C) 1799

(D) 1898

Ans- (C) 1799

CG Prayogshala paricharak MCQ Questions quiz 2023

15. घरेलू प्रयोग में लाए जाने वाले बल्ब कितने वोल्ट पर जलते है ?

(A) 320 वोल्ट

(B) 220 वोल्ट

(C) 120 वोल्ट

(D) 440 वोल्ट

Ans- (B) 220 वोल्ट

16. किसी वस्तु के जड़त्व का कारण है-

(अ) सिर्फ द्रव्यमान

(ब) सिर्फ वेग

(स) द्रव्यमान और वेग दोनों

(द) कोई भी नहीं

Ans- (स) द्रव्यमान और वेग दोनों

17. क्रोमेटिन जाल पाया जाता है-

(अ) कोशिका द्रव्य में

(ब) कोशिका झिल्ली में

(स) केन्द्रक में

(द) प्लाज्मा झिल्ली में 

Ans- (स) केन्द्रक में

18. सबसे बड़ी कोशिकीय संरचना होती है-

(अ) केन्द्रक

(ब) माइटोकॉण्ड्रिया

(स) प्लास्टिड

(द) राइबोसोम

Ans- (अ) केन्द्रक

19. हरित लवक’ कहा जाता है-

(अ) आत्महत्या की थैली को

(ब) ऊर्जा घर को 

(स) रसोईघर को

(द) इनमें से कोई नहीं

Ans-(स) रसोईघर को

20. इनमें से कौन-सी एक कोशिका नहीं है-

(अ) फाइब्रोब्लास्ट

(ख) हिस्टो साइट

(स) फ्लोएम

(द) मास्ट

Ans- (स) फ्लोएम

Leave a comment

महंगी किताबे हुई फ्री

सारी जरुरी किताबे, नोट्स

एक ही जगह फ्री में डाउनलोड करे