online36garh.in

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 30 पदों पर भर्ती (सुकमा)

Chhattisgarh Health Department CHO Recruitment 2023: कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा (छ.ग.) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संविदा भर्ती किया जाना है, जिसके अनुसार दिनांक 31/08/2023 से दिनॉक 14/09/2023 सायं 05.00 बजे तक आवेदन कार्यालय में डाक के माध्यम से आमंत्रित हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, अनुभव एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

पदों के नाम  सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)

पदों की संख्या – कुल 30 पद

विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा (छ.ग.)

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 31-08-2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 14-09-2023

शैक्षिक योग्यता: 

मान्यता प्राप्त विश्वद्यालय से सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ सम्मिलित बी.एस.सी. नर्सिग पाठ्यक्रम (B.sc. Nursing Certificate in comunity Helth Integrated Course)

मान्यता प्राप्त विश्वद्यालय से सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ पोस्ट सम्मिलित बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम (Post B.sc. Nursing Certificate in comunity Helth Integrated Course)

आयु सीमा:

01 जनवरी 2023 को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। छत्तीसगढ राज्य के स्थानिय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष छूट प्रदान किया जावेगा।

वेतन:

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) के रूप में कार्य करने के दौरान प्रतिमाह राशि रु.16500/- (अक्षरी रुपये सोलह हजार पांच सौ मात्र) वेतन एकमुस्त एवं साथ में कार्य-प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन राशि (Preformance Based Incentive) प्रतिमाह अधिकतम राशि रु 15000/- तक दी जायेगी। इस संबंध में मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश लागू होंगे।

आवेदन शुल्क:–

वर्गमानदेय प्रतिमाह<=25000मानदेय प्रतिमाह ≥25000
विकलांग / अ.जा./अ.ज.जा./ महिलारु.100=00रू.200-00
अपिवरु.200=00रु.300=00
अनारक्षितरु.300=00रु.400=00

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. के आदेश क्रमांक/एन.एच.एम. / एच.आर./2019/329/611 अटल नगर रायपुर दिनॉक 03/03/2019 के तहत संशोधित आदेशानुसार आवेदन शुल्क जिला स्वास्थ्य समिति के खाता नाम DISTRICT HEALTH SOCIETY SUKMA NRHM FUND खाता कमांक 32286771242 SBI Sukma_IFSC Code: SBIN0002894 में फोन पे, गुगल पे, पेटीएम या स्वंय बैंक में जमा कर पावती आवेदन पत्र में संलग्न करने पर ही आवेदन मान्य होगा बिना आवेदन शुल्क के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

How To Apply For Chhattisgarh Health Department CHO Recruitment 2023

निर्धारित आवेदन प्रारूप में अंतिम तिथी तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (कलेक्टरेट परिसर) सुकमा जिला सुकमा पिन कोड 494111 में आवेदन रजिस्टर्ड अथवा स्पीड पोस्ट (डाक) के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग (CHO) भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

Official Notification
Official Notification

Leave a comment

महंगी किताबे हुई फ्री

सारी जरुरी किताबे, नोट्स

एक ही जगह फ्री में डाउनलोड करे