online36garh.in

Chhattisgarh Police Department Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में भर्ती, वेतन 35 से 55 हजार प्रति माह

Chhattisgarh Police Department Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित काउंटर इंसरजेंसी एण्ड एंटी टेररिस्ट स्कूल ( CIATS ) हेतु जे. सी. ओ. एवं एन.सी.ओ. के रिक्त पदों की पूर्ति संविदा (Contract) पर किये जाने हेतु सेना के न्यूनतम समकक्ष पदों से सेवानिवृत्त अधिकारियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं, जिसके अनुसार दिनांक 27.09.2023 की शाम 05:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों के नाम  

  • जे.सी.ओ.
  • एन.सी.ओ.

पदों की संख्या – कुल 21 पद

विभाग का नाम – पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 06-09-2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 27-09-2023

शैक्षिक योग्यता: 

  • काउंटर इंसरजेंसी एण्ड जंगलवार फेयर प्रशिक्षण प्राप्त।
  • एंटी टेररिज्म प्रशिक्षण प्राप्त।

उपरोक्तानुसार कोर्स उत्तीर्ण/अनुभव होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षक के रूप अनुभव प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जावेगी प्रशिक्षक को तत्संबंधी का संपूर्ण ज्ञान होना चाहिये, जिस हेतु विभागीय संविदा भर्ती समिति द्वारा टेस्ट लिया जावेगा, जिसमें संतोषजनक पाये जाने पर ही अभ्यर्थी की पात्रता एवं नियुक्ति पर विचार किया जा सकेगा।

आयु सीमा:

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के मामले में संविदा नियुक्ति अधिकतम 10 वर्ष की अवधि के लिये या 70 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, के लिये दी जा सकेगी।

वेतन:–

(1) जे.सी. ओ. – 55,000/- (2) एन.सी.ओ. – 35,000/-

संविदा सेवा में सिर्फ मासिक एकमुश्त राशि वेतन के रूप में देय होगी, इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन, मंहगाई भत्ता, क्षतिपूर्ति भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता इत्यादि नहीं दिया जायेगा तथा संविदा नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतनवृद्धि की पात्रता नहीं होगी।

How To Apply For Chhattisgarh Police Department Recruitment 2023

भर्ती के लिए इच्छुक अधिकारी अपने-अपने आवेदन-पत्र निर्धारित तिथि तक ही निम्न पते पर जमा कर सकेंगे:-

कार्यालय, पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ., बघेरा, (जिला-दुर्ग (छत्तीसगढ़) पिन – 491001

दूरभाष: 0788-2110069

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

Official Notification

Leave a comment

महंगी किताबे हुई फ्री

सारी जरुरी किताबे, नोट्स

एक ही जगह फ्री में डाउनलोड करे