online36garh.in

छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, अपेक्स बैंको में सीधी भर्ती ,यहाँ से प्राप्त करें सिलेबस (Syllabus 2023)

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करे

1. छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान – 10 प्रश्न 10 अंक
  • छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान, भूगोल, जलवायु, भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र, साहित्य, नृत्य, कला एवं संस्कृति, जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार, अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि, प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज, उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन, | समसामयिक घटनाएं, छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषय |

2. छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान 10 प्रश्न 10 अंक

  • जनऊला, मुहावरे, छत्तीसगढ़ी व्याकरण हाना एवं लोकोत्तियां इत्यादि ।

सहकारिता अधिनियम एवं बैंकिंग संबंधी – 25 प्रश्न 25 अंक

  • सहकारिता अधिनियम 1960 एवं नियम 1962 – सहकारी समिति का पंजीयन, प्रदेश में त्रिस्तरीय अल्पकालीन सहकारी साख संरचना, सहकारी समितियों का प्रबंधन, सहकारी समितियों के सदस्य, उनके अधिकार, दायित्व तथा विशेषाधिकार, संपरीक्षा, जॉच, निरीक्षण तथा पर्यवेक्षण, सोसाइटी का परिसमापन, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण ।
  • बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 यथा सहकारी समितियों (सहकारी बैंकों) पर लागू (PART-V), राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण- विकास बैंक (नाबार्ड), राज्य सहकारी बैंक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का गठन एवं संरचना, कार्यशील पूंजी, अंशपूजी एवं देनदारियाँ, संपत्ति एवं लेनदारियाँ, बैलेन्सशीट, लाभ-हानि खाता, गैर निस्पादित परिसंपत्तियाँ निक्षेप बीमा और प्रत्यक्ष गारंटी निगम, बैंकिंग लेन-देन शब्दावली जमा एवं ऋण योजनाएँ, सहकारी बैंकों की अल्पकालीन साख संरचना, केवायसी, एन्टी मनी लांड्रिंग, वित्तीय मानक संकेतकों से संबंधित जानकारियाँ |

सामान्य ज्ञान – 10 प्रश्न 10 अंक

  • भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन, भौतिक, | सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल, भारतीय राजनैतिक व्यवस्था, संविधान एवं राज्य व्यवस्था, मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, सूचना का अधिकार, भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति, भारतीय अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक, दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति, समसामयिक घटनाएं एवं खेल, पर्यावरण, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम ।

गणित एवं तार्किक योग्यता – 10 प्रश्न 10 अंक

  • प्राकृतिक / पूर्ण / पूर्णांक / परिमेय / अपरिमेय / वास्तविक संख्याओं पर आधारित संक्रियायें, संख्याओं का वर्ग, धन, गुणनखण्ड, वर्गमूल धनमूल एवं घातांक नियम महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवतर्त्य, भिन्न संख्या एवं उनकी संक्रिया, औसत, चाल, समय, दूरी, बीजगणित बीजगणित के मूलभूत नियमों / संक्रियाएं, एकचर एवं दो चर वाले रैखिक / युगपत समीकरण, औसत चाल, समय, दूरी, अनुपात -समानुपात, प्रतिशत, क्रय /विक्रय मूल्य, लाभ / हानि, साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, रेखा एवं कोण, त्रिभुज, चतुर्भज तथा वृत्त, गोला, बेलन, शंकु, घन, घनाभ, 4. 5. 6. संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल, तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता, निर्णय निर्माण और समस्या निवारण, सामान्य मानसिक योग्यता ।

हिन्दी भाषा का ज्ञान – 10 प्रश्न 10 अंक

  • स्वर व्यंजन वर्तनी, लिंग वचनकाल, संज्ञा, सर्वनाम विशेषण, क्रिया विशेषण कारक, समास, रचना एवं प्रकार, संधि-स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि, रस व अलंकार, दोहा छंद सोरठा, व्याकरणिक अशुद्धियां, शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द मुहावरें व लोकोक्तियां ।

अंग्रेजी भाषा का ज्ञान – 10 प्रश्न 10 अंक

  • Number, Gender, Articles, pronoun, adjectives, verb, adverb use of some important conjunction use of some important preposition active /passive voice direct /indirect narration synonyms /antonyms, one word substitution, | spelling, proverb idioms and phrases.

कम्प्यूटर संबंधी ज्ञान – 10 प्रश्न 10 अंक

  • कम्प्यूटर का उपयोग, कम्प्यूटर के प्रमुख भाग, प्रिंटर के प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम, माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सल, पॉवर पाईंट की जानकारी, इन्टरनेट के उपयोग, ई-मेल, डाक्यूमेंट सर्चिंग वेबसाईट सर्चिंग, विभिन्न विभागों के वेबसाईट की सामान्य जानकारी एन्टी वायरस का उपयोग, मल्टीमिडिया का उपयोग, सी.डी./डी.वी.डी. से संबंधित जानकारी एवं गूगल, अल्ताविस्ता, यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी ।

Leave a comment

महंगी किताबे हुई फ्री

सारी जरुरी किताबे, नोट्स

एक ही जगह फ्री में डाउनलोड करे