
PRSU Supply Exam Notification 2023 : पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी, रायपुर के क्षेत्राधिकारी के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों के बी.ए. / बी.ए. क्लासिक / बी.कॉम. / बीएससी / बीएससी ( होम साइंस ) / बी.सी.ए. भाग – एक, दो और तीन एवं बेचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन ( बी.पी.ई. ) एक, दो, तीन एवं चार के नियमित / भूतपूर्व / अमहविद्यालयीन परीक्षार्थी जो दो विषयो में अनुत्तीर्ण है, उन्हें उपरोक्त आदेश द्वारा पूरक (supply ) की पात्रता प्रदान किया गया है
आवेदन | दिनांक |
पूरक परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन सम्पूर्ण शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन करने की तिथि | 05/10/2023 से 16/10/2023 तक |
पूरक परीक्षा के सबनध में विज्ञापन देखे | PRSU Supply Exam Notice PDF |
परीक्षा शुल्क का विवरण ( पूरक परीक्षा 2023 ) –
कक्षा / परीक्षा का नाम | पूरक परीक्षा शुल्क |
स्नातक परीक्षाएं | |
बी.ए. / बी.ए. क्लासिक / बी.कॉम. | 820/- |
बीएससी / बीएससी ( होम साइंस ) | 1075/- |
बी.सी.ए. | 1075/- |
बी.पी.ई. | 1120/- |
परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन द्वारा परीक्षा आवेदन भरने हेतु निर्देश :-
पूरक परीक्षा 2023 हेतु फॉर्म भरने का कार्य स्टूडेंट द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.prsuuniv.in/ के माध्यम से किया जावेगा। फॉर्म भरने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी –
- सबसे पहले वेबसाइट में दिए गए “Create User ID” विकल्प का प्रयोग करके “User ID” प्राप्त करेंगे।
- लॉगिन करने के उपरांत Exam Form विकल्प का का प्रयोग करके फॉर्म भरेंगे और Online Fee Payment करेंगे।
- Fee Payment के बाद Exam Form की कॉपी प्रिंट करके आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने सम्बंधित महाविद्यालय अथवा परीक्षा केंद्र में जमा करेंगे।