
विभाग का नाम – पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़
CG Police Headquarters Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल अन्तर्गत आरक्षक ( बैण्ड) के कुल 03 (तकनीकी पद) रिक्त पदों को भरने की सहमति प्रदान की गई है उक्त पत्र के अनुक्रम में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की वाहिनियों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों के इच्छुक पात्र पुरुष उम्मीदवारों से भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 20/10/2023 तक ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या – कुल 03 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 06-10-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20-10-2023
शैक्षिक योग्यता:–
(10+2) प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा छत्तीसगढ़ में स्थित विद्यालय से उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा (केवल अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी पात्र होंगे), नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार तथा राहत शिविरों में निवासरत परिवार से संबंधित सभी श्रेणियों के अभ्यर्थी, जो 5वीं कक्षा उत्तीर्ण हों, भी पात्र होंगे।
अभ्यर्थी को म्यूजिक नोटेशन के आधार पर वाद्ययन्त्र बजाना आना चाहिए।
सेना या अन्य केन्द्रीय पुलिस बल के कर्मचारियों को, जिन्हें बैण्ड वाद्ययन्त्र के बजाने में दक्षता प्राप्त हो, उन्हें विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
वेतन:–
वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 (प्रारंभिक वेतन रू. 19,500/-) तथा शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत देय भत्ते ।
आयु सीमा:–
दिनाँक 1-1-2023 को आधार मानकर अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से कम एवं 28 वर्ष से अधिक न हो।
आवेदन शुल्क:–
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग – रू. 200/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – रू. 125/-