
WCDC Gariaband Micro Watershed Secretary Recruitment 2023: जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र (WCDC) जिला गरियाबंद छ.ग. के द्वारा वर्ष 2021-22 अंतर्गत WDC-PMKSY-2.0 हेतु गरियाबंद जिला के विकासखण्ड देवभोग में स्वीकृत परियोजना PMKSY-WDC-2.0/01 देवभोग में 09 एवं विकासखण्ड गरियाबंद में स्वीकृत परियोजना PMKSY-WDC-2.0/02 हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 13.10.2023 को कार्यालयीन समय सायं 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम – माइक्रोवाटरशेड सचिव
पदों की संख्या – कुल 16 पद
विभाग का नाम – कार्यालय उप संचालक कृषि जिला गरियाबंद (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 14-09-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 13-10-2023
शैक्षिक योग्यता:–
आवेदन करने के लिए आवेदक 12वीं पास होना चाहिए।
माइक्रोवाटरशेड क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम/ग्राम पंचायत का निवासी एवं कम्प्युटर में अनुभव को प्राथमिकता दी जावेगी।
आयु सीमा:–
उम्मीदवार को दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
How To Apply For WCDC Gariaband Micro Watershed Secretary Recruitment 2023
आवेदन बंद लिफाफे में कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC छुरा रोड ग्राम कोकडी जिला-गरियाबंद छ.ग. में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 14.09. 2023 से दिनांक 13.10.2023 तक कार्यालयीन समय सायं 5:30 बजे तक स्वीकार किए जायेगें। व्यक्तिगत रूप से तथा समयसीमा पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।