online36garh.in

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छत्तीसगढ़ में आशुलिपिक सचिवीय सहायक के पद पर भर्ती

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन 22 दिसम्बर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक भरे जाएंगे।

अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा को ध्यान में रखकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10 + 2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण।

किसी मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था/शीघ्र लेखन (शार्टहैण्ड) मुद्र लेखन परिषद् सेः- शीघ्र लेखक सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिन्दी) के लिये-हिन्दी शीघ्रलेखन (शॉर्टहैण्ड) प्रमाणपत्र परीक्षा उत्तीर्ण एवं शीघ्रलेखन (शॉर्टहैण्ड) में 100 शब्द प्रति मिनट की गति (गति के लिये कौशल परीक्षा ली जाएगी)।

किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा/प्रमाण पत्र तथा डाटा एण्ट्री की 10000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति (गति के लिए कौशल परीक्षा ली जाएगी)।

अभ्यर्थी जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (एटीआई /सीटीआई/एन.व्ही.टी.आई./आर.व्ही.टी.आई./आई.टॉट) से उत्तीर्ण हो।

चयन प्रक्रिया

प्रचलित सेवा भर्ती नियम में जिन पदों के लिये सी.टी.आई./ए.टी.आई. आवश्यक है, उन पदों के लिये एक वर्षीय सी.टी.आई./ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा।

सी.टी.आई./ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी आवेदकों के चयन की कार्यवाही, उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जाएगी।

आशुलिपिक सचिवीय सहायक (हिंदी) (स्टेनोग्राफर हिन्दी) के लिये कौशल परीक्षा ली जाएगी।

मेहमान प्रवक्ता के रूप में चयन उपरान्त यदि वह निर्धारित की गयी अवधि तक कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होता है तो उसका चयन निरस्त माना जाकर प्रतीक्षा सूची के अगले आवेदक को नियमानुसार अवसर दिया जायेगा। इसी क्रम से प्रतीक्षा सूची के अन्य आवेदकों को अवसर दिया जायेगा।

वेतन

मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिये प्रति घण्टे 125 रूपये की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 5 घण्टे, के मानदेय का प्रावधान है। प्रतिमाह अधिकतम रू.15000.00 (पंद्रह जो कि समय समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा। हजार) रूपये मानदेय देय होगा।

आवेदन कैसे करें?

आवेदन पत्र, निर्धारित प्रारूप में दिनांक 15.01.2024 (अपरान्ह 5 बजे तक) तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव जिला-राजनांदगांव (पेण्ड्री) (छ.ग.) पिन कोड 491441 में आमंत्रित किये जा रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव जिला-राजनांदगांव में निर्धारित प्रारूप में केवल स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से ही आवेदन जमा कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक:-

Leave a comment

महंगी किताबे हुई फ्री

सारी जरुरी किताबे, नोट्स

एक ही जगह फ्री में डाउनलोड करे