
Swami Atmanand Vidyalaya Raipur Recruitment 2023: स्वामी आत्मानंद योजना अंतर्गत रायपुर जिला के 05 नवींनवीं एवं पूर्व से संचालित 22 कुल 27 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों हेतु कुल 71 पदों के लिए व्याख्याता / प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला / शिक्षक / व्यायाम शिक्षक / सहा.शिक्षक एवं सहायक ग्रेड-03 संविदा पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 05.10. 2023 से 11.10.2023 तक ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या – कुल 71 पद
पदों के नाम –
व्याख्याता
प्रधान पाठक
शिक्षक
व्यायाम शिक्षक
सहा. शिक्षक
सहायक ग्रेड-03
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 05-10-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 11-10-2023
शैक्षिक योग्यता:–
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि / डी. एड / बी.एड. / बी.एल.एड / डी.सी.ए. /पी.जी.डी.सी.ए होना चाहिए।
आयु सीमा:–
आवेदक की आयु 01 जनवरी, 2023 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी कर ली हो तथा 35 वर्ष की आयु पूरी नहीं होनी चाहिए।